logo

सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कब–बुलबुल का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, छात्राओं में अनुशासन व रचनात्मकता का विकास


फर्रुखाबाद।
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्काउट गाइड की लघु शाखा ‘कब’ एवं ‘बुलबुल’ का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 28 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को अनुशासन, सेवा, रचनात्मकता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए।
प्रशिक्षण का संचालन जिला गाइड कमिश्नर श्री चमन शुक्ला द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा, शारीरिक व्यायाम, गीत-संगीत, झंडा गीत, प्रार्थना, नियम एवं प्रतिज्ञा के साथ-साथ अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इन गतिविधियों ने छात्राओं में आत्मनिर्भरता, सहयोग की भावना और रचनात्मक सोच को मजबूत किया।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कब-बुलबुल गतिविधियों को जीवन कौशल से जोड़ने वाला बताया।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने इसे अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने वाला कार्यक्रम बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गाइड कैप्टन काजल अग्रवाल एवं श्रीमती मीनल गौड़ का विशेष सहयोग रहा।
समापन अवसर पर प्राइमरी विंग इंचार्ज शिवानी दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण के अंत में छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने सीखे गए अनुभवों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

22
765 views