logo

*03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी तेज,19 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया*

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 03-सारण शिक्षक निर्वाचन के मतदान केंद्रों की स्थापना के निमित्त जिला पदाधिकारी सिवान ने की बैठक, सभी दलों के प्रतिनिधिगणों ने मतदान केंद्र की सूची पर जतायी सहमति

*03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी तेज,19 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया*

सिवान,30 जनवरी 2026 शुक्रवार।

03-सारण शिक्षक निर्वाचन को लेकर तैयारियों ने गति पकड़ ली है। चुनाव संपन्न कराने के लिए सिवान जिले में 19 मतदान केंद्रों का चयन किया गया है।
इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है।
आज दिनांक 30 जनवरी 2026 शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कार्यालय कक्ष में की।

बैठक में 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 19 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव रखा गया है।मतदाताओं की पहुंच और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्र अंचल मुख्यालयों पर स्थापित करने का प्रस्ताव है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1400 मतदाताओं पर एक बूथ बनाए जाने का प्रावधान है। हालांकि सिवान के किसी भी प्रखंड में मतदाताओं की संख्या इस सीमा से अधिक नहीं है इसलिए सहायक मतदान केंद्र बनाने की आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराते हुए सुझाव और आपत्तिया आमंत्रित की।
सूची के अध्ययन के बाद सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जाहिर की।

सर्वाधिक मतदाता 543 सिवान सदर में, सबसे कम 34 हुसैनगंज में हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 2440 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1968 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 472 है।

मतदान केंद्र अंचल कार्यालय सिवान सदर में 543, अंचल कार्यालय पचरुखी में 157,अंचल कार्यालय हुसैनगंज में 34, अंचल कार्यालय हसनपुरा में 79, अंचल कार्यालय आंदर में 136, अंचल कार्यालय जिरादेई 124, अंचल कार्यालय रघुनाथपुर में 122, अंचल कार्यालय सिसवन में 68, अंचल कार्यालय मैरवा में 64, अंचल कार्यालय नौतन में 114, अंचल कार्यालय गुठनी में 50, अंचल कार्यालय दरौली में 91, अंचल कार्यालय बड़हरिया में 161, अंचल कार्यालय महाराजगंज में 187, अंचल कार्यालय दरौंदा में 92, अंचल कार्यालय गोरिया कोठी में 123,अंचल कार्यालय बसंतपुर में 58, अंचल कार्यालय लकड़ीनवीगंज में 97 एवं अंचल कार्यालय भगवानपुरहाट में 140 मतदाता हैं।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान के साथ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

2
69 views