logo

आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज महुली में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज महुली में साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
ग्रामीण छात्रों की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल
दुद्धी, सोनभद्र। (राकेश कुमार कन्नौजिया)
दुद्धी तहसील के अंतर्गत विंढमगंज थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, महुली में आज 30 जनवरी 2026 को छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा विद्यालय आने-जाने में होने वाली असुविधाओं को दूर करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार कनौजिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा को जीवन का सबसे सशक्त माध्यम बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल वितरण से विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति में वृद्धि होगी और दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राएं बिना किसी कठिनाई के विद्यालय पहुंच सकेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीण शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कनौजिया ने सत्या खुशहाल साइकिल महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो रही है। इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे निर्भीक होकर शिक्षा की ओर अग्रसर होंगी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। साइकिल प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने इसे अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

39
2909 views