
नशा मुक्त समाज की दिशा में नार्को कोर्डिनेशन केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त पहल, खानपुर कलां में निकाली ड्रग जागरूकता रैली
खानपुर कलां, 30 जनवरी।
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां द्वारा उच्चतर शिक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आज खानपुर कलां गांव में नशा उन्मूलन एवं जन-जागरूकता को लेकर एक ड्रग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ गाँव की सरपंच श्रीमती संगीता देवी के निवास स्थान से किया गया।
विश्वविद्यालय नार्को कोर्डिनेशन केंद्र की समन्वयक प्रो मंजू पंवार ने बताया कि इस जागरूकता रैली में एन एस एस स्वयंसेविकाओं ने हाथों में जागरूकता संदेशों से युक्त पोस्टर लेकर तथा नारों के माध्यम से ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशा मुक्त जीवन अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना तथा एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज की स्थापना करना है। प्रो मंजू ने कहा कि नशा मुक्त भारत के निर्माण हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी अत्यंत जरूरी है।
सरपंच संगीता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक है।उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
एन एस एस गतिविधियों का संचालन एन एस एस समन्वयक डॉ. बबीता एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग से सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में एन एस एस स्वयंसेविकाएं व स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन :- 01 नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकालते भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी व छात्राएं।