logo

रुदौली पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की थार कार के चार पहियों समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार

अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए थार कार के चारों पहियों सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने इन्हें ग्राम कदिरापुर मार्ग पर मलकनिया धाम मंदिर के पास नहर पुलिया के निकट पकड़ा। पूरी कार्रवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में की गई।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजा हॉल के पास स्थित एक गैराज से थार गाड़ी के चार पहिये चोरी कर लिए गए थे। चोरों ने गाड़ी को जैक और ईंट लगाकर पहिये खोल लिए थे। इस संबंध में वाहन मालिक रईस, निवासी मखदूमजादा, ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की।

जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सुराग मिले और दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोरों की पहचान अयान पुत्र मुस्तकीम, निवासी मोहल्ला सालार, कस्बा रुदौली, और हमजा उर्फ साहिल उर्फ डगली पुत्र नफीस, निवासी मोहल्ला मखदूमजादा, रुदौली के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए थार रॉक्स के चारों पहिये बरामद कर लिए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

0
0 views