ग्राम सभा अहिरौली में नदी कटान तेज होना बना लोगों की चिन्ता का कारण
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में विकासखंड भटनी ,ग्राम सभा अहिरौली में नदी कटान का इतना तेज है की ग्राम वासियों के सिंचित भूमि नदी के आगोश में समा रहा है जिसमें वहां के लोग बहुत परेशान हैं।
बाढ़ खंड विभाग देवरिया को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं प्रभारी मंत्री जी से भी इस मामले को रखा गया था अभी तक कोई त्वरित निराकरण नहीं किया गया।
।
जिसमें गांव के रविकेश पांडेय रवि पांडेय पीयूष पांडे प्रियेश पांडे चंद्रबिंद पांडे रितेश शुक्ला ब्राह्मण सौरभ बाबा साकेत शुक्ला ने चिंता जाहिर की है।
रविकेश पांडेय मो 7379569955.