सपा नेता वा कोटेदार मिलकर कर रहे जनता से ठगी
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ सपा नेता व कोटेदार जमीन के नाम पर पैसा लेने के बाद बेच दिया किसी और को। पैसा वापसी मांगने पर दी जान से मारने की धमकी।पैसा वापसी मांगने पर दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दी जान से मारने की धमकी।एरिया में कोई ऐसा सम्मानित रहा नहीं जिसको इन्होंने ठगा नहीं। कोई पैसा मांगने अगर घर चला जाए तो उसे झूठे केस में फंसने की देते हैं धमकी। नगर पंचायत क्षेत्र धरौली मधुपुर सपा नेता एवं कोटेदार पूर्व प्रधान अपने दो साथियों के साथ महिला से जमीन के नाम पर पैसा लेने के बाद दूसरे को ज़मीन बेच दिया उसने जब अपना पैसा मांगा तो उसके बेटे को रास्ते मे दो अन्य अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने वह झूठे केस में फंसने की दी धमकी।