logo

विश्वकर्मा जयंती का शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए आज 12 बजे निकलेगी वाहन रेली

*विश्वकर्मा जयंती का शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए आज निकलेगी वाहन रेली।*

श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के उपलक्ष मे आज शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे वाहन रैली का आयोजन किया गया है। जो श्री विश्वकर्मा सर्किल, बांडी नदी के पास से प्रारम्भ होकर प्राचीन मन्दिर प्यारा चैक, सर्राफा बाजार, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, वीर दुर्गादास नगर मंदिर, से शिवाजी सर्कल होते हुए अपना विजय नगर स्थित जांगिड समाज भवन वहां से श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति भवन यशवीर पूरम नया गांव, मे सम्पन्न होगी।

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा ने समाज के सभी पुरुषो से अनुरोध किया है की वे शान्ति का प्रतीक निर्धारित सफेद कुर्ता-पायजामा अथवा सफ़ेद शर्ट, साफा तथा मातृशक्ति क्रान्ति का प्रतीक (रक्तवर्ण) लाल वस्त्र धारण कर पधारें।

वाहन रैली के समाप्ति पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति, में सभी के हेतु अल्पाहार व उपहार की व्यस्था की गई हैं सभी जांगिड समाजबंधुओ से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या मे वाहन रैली मे भाग लेकर वाहन रैली कार्यक्रम को भव्य बनावें।

रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली

6
607 views