logo

सवर्ण समाज ने संयुक्त बैठक कर यूजीसी काला कानून के विरोध मे नगर बंद का निर्णय लिया

(ताल उज्जवल शर्मा ) ताल मे आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को सांय 7 बजे नगर के मध्य स्थित पोरवाल धर्मशाला पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार के यूजीसी संस्था द्वारा जो यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज कि नियम नीतियां और अनुदान निर्धारित करता है उसके द्वारा UGC Equity Regulations 2026 नाम से एक एक्ट बनाया है जिसमे केवल सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को बिना वास्तविक जाँच अधिकार दिए अपराधी मानने और सजा देने संबंधित प्रावधानो वाले एक्ट का विरोध करना तथा सवर्ण समाज सामान्य वर्ग के नागरिक को कई एक्ट कानून के तहत प्रताड़ित करने का विरोध करने का निर्णय हुआ। बैठक का आयोजन समस्त सवर्ण समाज द्वारा स्वेच्छा से एकजुटता के साथ किया जाकर शासन प्रशासन के कई ऐसे एक्ट जो समाज को तोड़ने के लिए लाये जा रहे है उनके विरोध मे बैठक मे समस्त सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर मे नगर मे दिनांक 1 फरवरी को व्यापार व्यवसाय बंद रखते हुए मोन जुलुस निकाल कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक मे चर्चा हुई कि सत्तारुढ पार्टी के बहुल वोटर होने के बाद भी लगातार सवर्ण वर्ग के साथ हमेशा भेदभाव किया जा रहा है यह वर्ग सबसे बड़ा टेक्स पेयर समूह है जो देश कि अर्थव्यवस्था का मजबूत स्थम्भ है परन्तु सरकारों द्वारा लगातार सवर्ण वर्ग को प्रताड़ित करने वाले कई काम किये है सवर्णों ने आजादी कि लड़ाई मे सबसे आगे अगवानी करते हुए सबसे ज्यादा जाने दि है और आज देश मे सबसे प्रताड़ित वर्ग सामान्य वर्ग बनता जा रहा है हम सरकार बनाना जानते है तो अपने बच्चो के भविष्य के लिए तख्त हिला भी सकते है। सरकार तक अपना रोष और विषय रखने के लिए सवर्ण समाज का मौन जुलुस निकाला जायगा तथा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायगा और अगर सरकार इस कानून को रोकती नहीं है और सवर्ण समाज के हितो कि रक्षा नहीं होती है तो उग्र आंदोलन कर व्यापार व्यवसाय बंद रख कर आंदोलन किया जायगा। सवर्ण अपने बच्चो का भविष्य खतरे मे नहीं जाने देंगे। बैठक मे बड़ी संख्या मे ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, जैन समाज, पोरवाल समाज, माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि, व्यापारीवर्ग, नौकरीपेशा, वरिष्ठ नागरिक, युवागण उपस्थित हुए।

65
2875 views