शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
🔳शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित🔳विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल एवं स्वरोजगार से संबंधित दी गई जानकारियां🔳कटनी - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में गुरूवार को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आईटीआई से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों, उनमें उपलब्ध तकनीकी कौशल, रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार आईटीआई के कोर्स करके विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकते हैं एवं निजी व शासकीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। काउंसलिंग सत्र के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया तथा उन्हें भविष्य में सही दिशा चुनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने आईटीआई प्रवेश से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की एवं मार्गदर्शन के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें सिल्को बाइट डिग्री कॉलेज कटनी, महर्षि कॉलेज करौंदी एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल थे।#JansamparkMP #CMMadhyaPradesh #DrMohanYadav51 #udaypratapmp #jbpcommissioner #katni #कटनी