logo

आत्मनिर्भर भारत - आत्मनिर्भर किसान विषय पर अर्थशास्त्र में दो दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार संपन्न

🔳‘आत्मनिर्भर भारत–आत्मनिर्भर किसान’ विषय पर अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार संपन्न

🔳कटनी - प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार की श्रृंखला में गुरूवार को “आत्मनिर्भर भारत–आत्मनिर्भर किसान” विषय पर एक दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं आत्मनिर्भरता से जुड़े समसामयिक मुद्दों की गहरी समझ विकसित करना था।

यह सेमिनार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में तथा सेमिनार के निर्देशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित किया गया।

उद्घाटन सत्र में डॉ. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों की आर्थिक, तकनीकी एवं सामाजिक आत्मनिर्भरता के बिना आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक, विपणन सुविधाओं और नीतिगत सहयोग से सशक्त बनाकर ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा सकती है। वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रो. अजय कुमार कुररिया ने विषय की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर किसान ही ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और समावेशी आर्थिक वृद्धि का आधार है। किसानों को उत्पादन के साथ-साथ प्रस्कंरण, भंडारण और विपणन से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में प्रो. अजय कुमार कुररिया, प्रियंका गुप्ता एवं डॉ. अपेक्षा मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए किसानों के समक्ष विद्यमान चुनौतियों—जैसे लागत वृद्धि, बाजार अस्थिरता, जलवायु परिवर्तन एवं तकनीकी जानकारी की कमी पर चर्चा की तथा इनके संभावित समाधानों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं, डिजिटल कृषि, एफपीओ तथा नवाचार आधारित कृषि मॉडल को आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

सेमिनार में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार और रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पुनर्वसु भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।

सेमिनार में मंच संचालन डॉ. रामसहोदर साकेत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एम.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विषय पर आधारित पीपीटी प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रस्तुतियों में कृषि नवाचार, आत्मनिर्भर भारत अभियान, सरकारी कृषि योजनाएँ, डिजिटल कृषि, ई-मार्केटिंग तथा कृषि बाजार सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तथ्यात्मक एवं विश्लेषणात्मक चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने अपने शोधपरक दृष्टिकोण से विषय को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

सेमिनार के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के बीच सार्थक संवाद हुआ। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

15
1006 views