logo

नागरिकों को स्वच्छ जलापूर्ति की दिशा में नगर निगम प्रशासन मुस्तैद

🔳नागरिकों को स्वच्छ जलापूर्ति की दिशा में नगर निगम प्रशासन मुस्तैद

🔳जल सेंपलिंग, पेयजल स्रोतों की सफाई के साथ ही गंदे पानी की शिकायतों पर की जा रही त्वरित कार्रवाई

🔳938 जल नमूनों की जांच, 23 ओवरहेड टैंकों सफाई के साथ ही 37 ट्यूबवेल का हुआ सुधार

🔳कटनी - नगर निगम कटनी द्वारा जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की ही आपूर्ति करने के मुस्तैदी के साथ प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर प्रतिदिन विभिन्न वार्डो से जल नमूनों के संग्रहण के कार्य के साथ ही, पेयजल स्रोतों की सफाई, लीकेज आदि का सुधार कार्य कराया जाकर नागरिकों को की जाने वाली जलापूर्ति व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के प्रयास अनवरत जारी है।

*वार्डो से अब तक 938 वाटर सेंपल की कराई गई जांच*

सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में शुद्ध जल आपूर्ति को देखते हुए जल प्रदाय शाखा की संयुक्त टीमों द्वारा रोजाना ही शहर में विभिन्न माध्यमों ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल, पानी की टंकी से की जाने वाली पेयजल सप्लाई और अंतिम छोर के घरों से पानी के लगभग 938 सैंपल लिये जाकर प्रयोगशाला से गुणवत्ता की जांच कराई जा चुकी है। इस दौरान कहीं भी पानी की गुणवत्ता में जरा सी भी आशंका होने पर वहाँ तत्काल सप्लाई रोककर सुधार का कार्य भी कराया जा रहा है। जल विभाग की टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर कार्य कर रहीं हैं ताकि जनसामान्य को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

*शुद्ध जलापूर्ति हेतु बड़े पैमाने पर प्रयास*

कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रियता से कार्य कर रहा है। शहर के विभिन्न वार्डो में पाइप लाइनों के निरीक्षण के दौरान कहीं भी सुधार की आवश्यकता प्रतीत होने पर तत्काल सुधार का कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहाँ से गंदे पानी या पाइप लाइन लीकेज की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसके साथ ही विभिन्न वार्डो के 23 ओवरहेड टैंक, संपवेल की सफाई के साथ ही 37 ट्यूबवेल का सुधार कार्य कराया गया है। वहीं लीकेज सुधार से संबंधित 267 शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ सुधार कार्य कराया गया है। नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर निगम प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर अथवा अन्य किसी माध्यम से पेयजल संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सुधार कार्य कराया जा रहा है।

*नागरिकों से अपील*

कार्यपालन यंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम प्रशासन की प्राथमिकता है इस हेतु जल प्रदाय शाखा की टीमें हर क्षेत्र में सक्रिय हैं। नागरिकों से भी अपील है कि यदि कहीं लीकेज या गंदे पानी की समस्या दिखे, तो तुरंत निगम के हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर सूचित करें ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#mpurbandeptt
#KailashOnline
#jbpcommissioner
#katni

24
1403 views