logo

ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत पथराडी पिपरिया में ग्राम उत्सव आयोजित

🔳ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत पथराडी पिपरिया में ग्राम उत्सव आयोजित

🔳मतदाता जागरूकता, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति शपथ का आयोजन

🔳कटनी - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड बहोरीबंद के सेक्टर क्रमांक–2 बहोरीबंद के अंतर्गत ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के तहत ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया में ग्राम उत्सव का आयोजन मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता शपथ के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम नामांकुर संस्था संस्कार युवा समिति बहोरीबंद के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शासकीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसी क्रम में विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर ग्राम उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है।

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत विभागीय योजनाओं हेतु पात्र हितग्राही पंचायत स्तर पर अपने आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया के हिनौती नाला मे बोरी बंधान कार्य किया गया था इस कार्य की सराहना की गई। कार्यक्रम में परामर्शदाता राम सिंह पटेलद्वारा उपस्थित जनों को नशा मुक्ति एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

नवांकुर संस्था बहोरीबंद समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा प्रतिभाशाली युवाओं को अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनों ने मतदाता जागरूकता शपथ में सहभागिता की।

इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, ग्राम पंचायत सरपंच आशा मंगीराम चौधरी, नवांकुर संस्था प्रभारी मनोज कुमार, भाजपा युवा नेता संतोष साहू, परामर्शदाता राम सिंह पटेल, रामेश्वर पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यशोधरा गुप्ता, अनीता पटेल, सहायिका सुलोचना बाई, परशु चौधरी, गौरा भाई चौधरी, गा्म विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

28
1044 views