logo

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष शिविर का सलैया सिहोरा में हुआ शुभारंभ

🔳राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष शिविर का सलैया सिहोरा में हुआ शुभारंभ

🔳नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकाल स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता जागरूकता का संदेश

🔳कटनी - शासकीय महाविद्यालय बरही में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष शिविर ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा में प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह, प्रियंका तोमर एवं डॉ रश्मि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।

उदघाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी, ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं उपस्थित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्‍ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवक सात दिन तक श्रमदान, साफ-सफाई, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली, नुक्कड़ नाटक, सर्वेक्षण कार्य आदि गतिविधियों में सहभागिता कर समाज सेवा का कार्य करेंगे। जबकि डॉ रश्मि त्रिपाठी द्वारा एन.एस.एस. को स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता के विकाश में भी सहायक बताया गया। प्रियंका तोमर ने स्वयंसेवकों को शिविर दिनचर्या के बारे में बताकर सौंपे गए दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने ग्रामवासियों से स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से प्राप्त जानकारियों को अपने दैनिक जीवन में लागू कर समाज के साथ देश के विकास में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकालकर नारो एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर लोगों को अपने अपने घरों के आस-पास सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान सोनी एवं आभार प्रदर्शन शिवानी पटेल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी, रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविन्द सिंह, प्रियंका तोमर, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, स्टाफ के सदस्य, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, सौरभ तिवारी, अब्दुल बारी, सुनील कुमार कहार, कृष्णपाल सिंह, दीपक मिश्रा, संतोषी तिवारी, कैश अंसारी, रावेन्द्र साकेत, श्री शंकर सिंह, गणेश प्रजापति स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक की उपस्थिति उपस्थित रही।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

36
978 views