
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व कानून मंत्री का सवर्ण वर्ग के युवाओं ने पुतला किया दहन
बलिया। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में गुरुवार को मनियर में सवर्ण वर्ग के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर उतरकर मनियर बस स्टैंड पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूजीसी के नए कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक केंद्र सरकार यूजीसी कानून को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन की केवल शुरुआत है। यदि सरकार ने इस विरोध को गंभीरता से नहीं लिया तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत परशुराम नगरी से की जाएगी। इस मौके पर मंटू सिंह, कल्लू सिंह, पंकज उपाध्याय, पंकज सिंह, मोनू पाण्डेय, नागा सिंह, पोलू सिंह, रोहित सिंह, शुभम सिंह, गौरव उपाध्याय, गोविंदा तिवारी, जोका बाबा, समीर सिंह, विजय वर्मा, आदित्य खरवार, मंगलेश सोनी, सचिन गुप्ता, अनिल कुमार, शिवम सिंह, नेहाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।