जुन्नारदेव में थोक सब्जी विक्रेताओं से संवाद, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
जुन्नारदेव नगर में थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ एक संवाद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं एवं व्यावहारिक कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान व्यापारियों के मन में व्याप्त शंकाओं एवं असमंजस को दूर करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि सांसद बंटी विवेक साहू जी एवं भाजपा के नेतृत्व वाली नगर परिषद द्वारा किसी भी व्यापारी अथवा आम नागरिक के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
संवाद के दौरान व्यापारियों ने अपनी दैनिक व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ी समस्याओं को साझा किया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में तरुण बत्रा, अमरदीप राय, ऋषि (बबलू) वर्मा , कैलाश साहू , नितेश टांडेकर सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोङ , मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी,पार्षदगण, सभापति, नगर पालिका के उपयंत्री एवं कर्मचारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।