
जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें कुल 16826 महिला एवं पुरूष परीक्षा परीक्षार्थी भाग लेंगे
मुंगेर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के तत्वावधान में आगामी 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक होने वाले इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंुगेर जिलांतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा हुई। मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित सभी वरीय अधिकारी, दण्डाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को साफ एवं स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंटरीमीडिए परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना आप सभी की जिम्मेवारी है। इस लिए इसे अत्यंत ही गंभिरता से लेते हुए सजग एवं सक्रिय होकर संपन्न कराने के लिए तैयार रहें। किसी भी केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता, लापरवाही अथवा कदाचार की सूचना प्राप्त न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें कुल 16826 महिला एवं पुरूष परीक्षा परीक्षार्थी भाग लेंगे। सदर अनुमंडल क्षेत्र में जहां 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं तारापुर एवं खड़गपुर अनुमंडल में चार-चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण करने के साथ ही वहां सीसीटीवी आदि का संस्थापन कराने तथा माइकिंग सिस्टम की व्यवस्था कराने के निदेश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पालियों में संचालित होना है। प्रथम पाली 9ः30 से 12ः45 तथा द्वितीय पाली 2ः00 से 5ः15 बजे तक होगी। इसमें यह विशेष ध्यान देना है कि सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में 9 बजे तथा द्वितीय पाली में 1ः30 बजे तक हर हाल में कड़ी जांच पड़ताल (फ्रिस्किंग) के साथ प्रवेश करा लेंगे। निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पर पूर्णतया निषेध रहेगा। इसके लिए लगातार माइकिंग से परीक्षार्थियों को सूचित करने की व्यवस्था रखेंगे। बिना फ्रिस्किंग के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना है कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, घड़ी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में लेकर प्रवेश नहीं करें। साथ ही परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावे कोई भी वीक्षक अथवा अन्य कर्मी मोबाइल लेकर ड्यूटि में नहीं रहंेगे। केंद्राधीक्षक भी सिर्फ किपैड वाला मोबाइल ही परीक्षा अवधि में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार अथवा प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाइ्र करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। इस लिए आप सभी अत्यंत ही सक्रियता और सजगता के साथ परीक्षा संपन्न कराएं। दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए संबंधित परीक्षा केंद्रों पर स्क्राइब की भी व्यवस्था की गयी है