
साजा हॉस्पिटल बना हुड़दंग बाजों का अड्डा ....
बीते रात साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कर्मचारी के साथ उपद्रवी लोगो के द्वारा गाली गलौज और उसको धमकाया गया जिसके चलते आज हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों के द्वार उस हुडदंग बाज व्यक्ति के खिलाफ साजा थाना में लिखित शिकायत दिया गया जिसमें साजा हॉस्पिटल के BMO के साथ सभी कर्मचारीगण और सभी मितान दीदी का भी सहयोग मिला और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ,पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि आज कल ये आरोपियों के लिए आम बात हो गई है यैसा ये और भी बार कर चुके हैं कि रात के समय हॉस्पिटल में केवल महिला कर्मचारी रहते हैं जिससे उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं ,और उनसे बदतमीजी से बात करना उनको धमकाने की कोशिश करते हैं ,कर्मचारियों के द्वारा अपने वरिष्ट अधिकारी को शिकायत करने पर भी कोई हल नहीं निकालता है ,जिससे लगता है कि उन लोगों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है रात के समय महिला कर्मचारी की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं है यहाँ तक की सीसी टीवी का बस नाम के है जिससे लगाता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है ,या शासन प्रशासन कुछ अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहीं हो ,रात के समय हॉस्पिटल परिसर में कोई भी नशे में चूर हो कर आते हैं जिनका वहां आए मरीजों से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं होने के बाद भी वहां आ कर कर्मचारी को काम करने से रोकना उपचार में रुकावट करना और महिला कर्मचारी को धमकाने और गाली गलौज करना यहाँ तक की उनको बाहर मिल करके धमकाने की कोशिश आम बात होगई है जिससे महिला कर्मचारियों को डर लगा रहता है,क्या पता कभी भी कुछ भी हो सकता है ,इस विषय पर हॉस्पिटल प्रमुख और प्रबंधन समिति को मजबूती से ध्यान देना चाहिए जिससे हॉस्पिटल परिसर में इस तरह की कोई भी घटना होने से रोका जा सके हॉस्पिटल प्रबंधन को रात में कम से कम एक पुरुष और महिला सिक्योरिटी गार्ड का इंतजाम करना चाहिए जिससे महिला कर्मचारी निर्भीक होकर अपना काम अच्छे से कर सके इस विषय में हॉस्पिटल BMO को पूरी तरह से ध्यान देकर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को महत्त्व देते हुये उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए या फिर रात मे कोई ना कोई पुरुष कर्मचारी की ड्यूटी होनी अनिवार्यतः रखनी चाहिए साथ ही जल्दी ही परिसर की सुरक्षा के लिए रात्रि गार्ड की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए साथ ही पुलिस विभाग को भी अपना काम ठीक से करना चाहिए ना कि मूक दर्शक बनकर नहीं रहना चाहिए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसको उचित सजा दिलवाना चाहिए जिससे आरोपी और हुड़दंग बाज व्यक्तियों के अन्दर पुलिस विभाग का डर होना चाहिए और इस तरह की जुर्म करने के लिए सोचना पड़े।