logo

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 80 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटरों का प्रशिक्षण

*सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 80 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटरों का प्रशिक्षण संपन्न*

*10 फरवरी से जिले में चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान*

दरभंगा, 29 जनवरी, 2026:-फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से तैयारी में जुट गया है।
आगामी 10 फरवरी से जिले में शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) को सफल बनाने के लिए आज जिला टीबीडीसी भवन के सभागार में शहरी क्षेत्र के लि 80 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटरों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण भीडीसीओ मनीष कुमार पिरामल के चंद्रेश कर्ण, दिया। इस प्रशिक्षण का अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ए.के मिश्रा ने किया।
उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है और इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। इसलिए इसका एकमात्र उपाय सावधानी और समय पर दवा सेवन है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क दवा दी जाएगी, जिसे प्रशिक्षित ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा घर-घर जाकर खिलाया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष टीम गठित की गई है।
प्रत्येक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को दवा वितरण की तकनीक, डोज की सही मात्रा, संभावित दुष्प्रभाव और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि *गर्भवती महिलाएं, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं दी जाएगी*।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों ने फाइलेरिया उन्मूलन के सामाजिक पहलू पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा यह पूरी तरह सुरक्षित है। एमडीए कार्यक्रम का लक्ष्य है कि शतप्रतिशत आबादी दवा का सेवन करे, ताकि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।
अभियान में जिले के सभी चिन्हित प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक, पर्यवेक्षक, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया, जिन्हें अपने क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाने का दायित्व सौंपा गया है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि “हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रह जाए। यदि हम सभी मिलकर कार्य करें, तो जल्द ही दरभंगा जिला फाइलेरिया मुक्त घोषित किया जा सकता है।”
इस अवसर पर भीडीसीओ बबन कुमार, आशुतोष कुमार पिरामल के कर्मी एवं डब्ल्यू एच ओ के कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

20
2715 views