logo

ओलम्पिक 2025-26 प्रतियोगिता की श्रृंखला के अंतर्गत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सभी विकासखंडों में तिथिवार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

सरगुजा ओलम्पिक 2025-26 का भरतपुर में भव्य शुभारंभ

ग्रामीण एवं आदिवासी युवाओं ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा

जूनियर और सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल सहित अनेक खेलों की शुरुआत

(छत्तीसगढ़) जिला: एम.सी.बी.28 जनवरी 2026 खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित सरगुजा ओलम्पिक 2025-26 प्रतियोगिता की श्रृंखला के अंतर्गत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सभी विकासखंडों में तिथिवार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज भरतपुर विकासखंड में सरगुजा ओलम्पिक 2025-26 का भव्य, उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय शुभारंभ किया गया। भरतपुर ब्लॉक में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया गया। शुभारंभ के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुईं, जिनमें ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
सरगुजा ओलम्पिक 2025-26 के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, खो-खो, वॉलीबॉल, तीरंदाजी सहित अनेक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही हैं, जिससे जिले के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन एवं पहचान बनाने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरगुजा ओलम्पिक ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने, खेल संस्कृति को मजबूत करने तथा युवाओं को सकारात्मक एवं अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों एवं दर्शकों में विशेष उत्साह एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला। सरगुजा ओलम्पिक 2025-26 के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे प्रतियोगिताएं सुगम, पारदर्शी एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हो सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती रवि शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह, बेलाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष हीरा लाल मोर्य, सदस्य सुखलाल मरावी, नगर पंचायत जनकपुर अध्यक्ष कौशल प्रसाद पटेल, उपाध्यक्ष नीकेश मिश्रा, पार्षद जीतेश नामदेव, मालती मदन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा शंकर मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष नरेश यादव, जिला मंत्री पवन शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनकपुर शशि शेखर मिश्रा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय राठौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिगम्बर जगत वर्मन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सचिदा नंद साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल पटेल एवं मण्डल संयोजक संजय पटेल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

8
4950 views