UGC पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नए नियमों पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए बनाए गए नियमों पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि ये नए नियम स्पष्ट नहीं हैं और इनके गलत इस्तेमाल की आशंका है।अदालत के आदेश के बाद अब देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में UGC के पुराने 2012 वाले नियम ही लागू रहेंगे। जब तक अगली सुनवाई नहीं होती, तब तक नए नियमों को लागू नहीं किया जाएगा।⚖️ कोर्ट ने क्यों लगाई रोक?नए नियमों की भाषा साफ नहीं हैनियमों से भ्रम और विवाद पैदा हो सकता हैसमाज में बंटवारे की स्थिति बन सकती है👩🎓 छात्रों को क्या फायदा?पढ़ाई और प्रशासन में अचानक बदलाव नहीं होगापुराने नियमों के अनुसार ही कॉलेज काम करेंगेछात्रों और शिक्षकों को राहत मिली है🗓️ आगे क्या?सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च 2026 को करेगा। उसी दिन तय होगा कि नए नियम बदले जाएंगे या पूरी तरह रद्द होंगे। रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई