logo

छात्राओं को समुदाय आधारित सामाजिक कार्य के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना कार्यक्रम का उद्देश्य-डॉ दीपाली

खानपुर कलां- 29 जनवरी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के समाज कार्य विभाग मे एक दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली माथुर की अध्यक्षता मे किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन समाज कार्य विभाग द्वारा सिंगर इंडिया संस्था के सहयोग से किया गया जिसका मुख्य विषय “समुदाय केंद्रित सामाजिक कार्य – पी आर ए (सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन ) पद्धति” रहा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सिंगर इंडिया संस्था,नई दिल्ली में कार्यरत महाप्रबंधक श्री अनुज कुमार भाटिया ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया । अपने व्याख्यान में श्री भाटिया ने समुदाय केंद्रित सामाजिक कार्य की अवधारणा, महत्व तथा पीआरए तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समुदाय की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सामाजिक समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है।
डॉ दीपाली ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को समुदाय आधारित सामाजिक कार्य के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना तथा उन्हें फील्ड कार्य के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि समाज कार्य की छात्राएं विश्वविद्यालय के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र मे पी आर ए तकनीक का उपयोग करते हुए सामुदायिक समस्याओं , संसाधनों की पहचान और समाधान मे समुदाय के व्यक्तियों की सक्रिय भूमिका निभाने मे मदद कर सकती है। डॉ दीपाली ने कहा कि समुदाय की ज्यादातर समस्याओं के समाधान उनके आस-पास होते हैं,केवल उसे पहचान करने मे उनकी मदद की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और व्यावहारिकता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सामाजिक कार्य विभाग की संकाय सदस्य प्रो डॉ. मंजू पंवार, डॉ. ज्ञान मेहरा, श्रीमती लूसी, श्री सोहन लाल और सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।
फोटो कैप्शन :- 01 प्रतिभागी छात्राओं के साथ मुख्य वक्ता।

12
521 views