logo

जालौन में मेन रोड की पुलिया बनी मुसीबत महीनों से ठप निर्माण ने खोली नगर पालिका की पोल

जालौन। नगर पालिका जालौन के कुर्यात मेन रोड पर स्थित पुलिया का निर्माण कार्य महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका परिषद इस गंभीर समस्या पर आंखें मूंदे बैठी है। लापरवाही और उदासीनता के चलते आज यह पुलिया जनता के लिए सुविधा नहीं, बल्कि रोज़ाना जान जोखिम में डालने वाली मुसीबत बन चुकी है।

नगर पालिका के मोहल्ला घुआताल कुर्यात खाट्टू महाराज की गली का है, जहां से नगर के प्रमुख बाजारों की ओर सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। अधूरी पुलिया के कारण सड़क बेहद संकरी और खतरनाक हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन न तो निर्माण कार्य दोबारा शुरू कराया गया और न ही किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। नतीजा यह है कि राहगीरों, दुकानदारों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को रोजाना जाम, धूल, कीचड़ और दुर्घटनाओं के खतरे से जूझना पड़ रहा है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। जनता पूछ रही है कि क्या नगर पालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है? क्या किसी की जान जाने के बाद ही निर्माण कार्य पूरा होगा?

मोहल्लेवासियों में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि
जालौन नगर पालिका परिषद आखिर कब नींद से जागेगी

मेन रोड से गुजरने वाले हजारों लोगों को इस बदहाली से कब राहत मिलेगी?

जनता जवाब चाहती है सिर्फ आश्वासन नहीं।

61
1814 views