logo

अकलतरा जनपद में कार्यरत आवास मित्रों ने लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा जनपद में कार्यरत आवास मित्रों ने एक वर्ष से मानदेय नहीं मिलने के कारण अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। आवास मित्रों का कहना है कि वे पीएम आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवास मित्रों का कहना है कि पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग कार्य का निर्देश दिया गया था, आवास मित्रों का आरोप है कि दिसंबर 2024 से वे मॉनिटरिंग, सत्यापन और डिजिटल फीडिंग जैसे अहम कार्यों में जुटे हैं। मॉनिटरिंग ऐप की तकनीकी समस्याओं के बावजूद वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। जिसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो रही है और वे मानसिक तनाव झेल रहे हैं। उन्होंने विधायक व़ जिला प्रशासन से शीघ्र मानदेय जारी करने की मांग की है।

17
2292 views