
बेगूसराय कोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी मिलते ही अफरातफरी मच गई
बेगूसराय. जिला न्यायालय में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे लोगों के होश उड़ गये, जैसे ही पता चला कि बेगूसराय कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा इमेल भेजा गया है. न्यायालय परिसर व लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग इस खबर की सच्चाई जानना चाह ही रहे थे कि इसी बीच जिला न्यायालय के परिसर को पुलिस के द्वारा खाली कराया जाने लगा. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने तुरंत न्यायालय का कार्य रोकते हुए सभी न्यायाधीशों के साथ न्यायालय परिसर में अवस्थित गार्डन में जाकर एक जगह बैठ गये और एसपी को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत न्यायालय परिसर को खाली कराया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी और बम निरोधक दस्ता पहुंची और कोर्ट परिसर सहित कोर्ट के चप्पे-चप्पे जगहों की जांच की, परंतु कही से कोई भी संदिग्ध चीजें नही मिलीं. पुलिस के द्वारा पूरे न्यायालय की जांच के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तब न्यायाधीश वकील और पक्षकारों ने चैन की सांस ली. बम की खबर ने न्यायालय कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया. किसी भी न्यायालय में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सकी. पुलिस प्रशासन द्वारा जिला वकील संघ को भी खाली करा दिया गया. इस सूचना के बाद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुबह से शाम तक बेगूसराय न्यायालय परिसर में इस बात को लेकर गहमागहमी बनी रही.
जिला जज को भेजा गया इमेल
आपके कोर्ट में जल्द ही दो सुसाइड बम धमाके और तीन जहर बम धमाके होंगे. जजों को दोपहर एक बजकर 45 मिनट तक बाहर निकालें.