logo

धान खरीदी की सीमा बढाओ काग्रेस का रैली

सरायपाली जिला महासमुंद से :- सरायपाली विधानसभा के अंतर्गत सरायपाली कांग्रेसीओ ने खोला मोर्चा ,किसान खरीदी की सीमा तिथि को बढाने की मांग पर विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व मे पद रैली निकालकर तहसील कार्यलय का घेराव कर प्रतिवेदन मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को दिया गया जिसमे किसान हित को ध्यान मे रखते हुए किसानो का धान मंडी द्वारा अभी तक उठाव नही किया गया है जिससे कूपन न कटना प्रशासन भा ज पा सरकार की कमजोरी है अतिशीघ्र तिथि बढाकर धान का उठाव हो जिससे किसान भाईओ को कूपन के माध्यम से भुगतान जारी हो !अन्यथा कांग्रेस अपना मोर्चा किसान भाईओ के हित के लिए जारी रखे गा !सभी काग्रेस कार्यकर्ता का सहयोग रहा!

4
521 views