logo

जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय मे वार्षिक कार्यक्रम

छतीसगढ जिला महासमुंद के अंतर्गत बसना:- शासकीय महाविद्यालय मे वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार साव के मार्गदर्शन मे किया गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं की भूमिका रही कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता 100 मी 200 मी,लंबीकूद ,ऊंची कूद ,कब्डी,खेलो मे छात्र छात्राओं की सहभागिता उत्साह पूर्वक रहा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत भाषण वाद - विवाद, नृत्य ,सामूहिक मंच के माध्यम से छात्र छात्राओं ने भाग लिया, वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से खेलकूद मे रूचि,सास्कृंतिक सहभागिता से प्रतिभा कौशल का विकास होता है कार्यक्रम के सफल आयोजन मे क्रीडा प्रभारी विजय कुमार कठाने ,अतिथि क्रीडा प्रभारी मंदाकिनी सिदार का सहयोग सराहनीय रहा !

11
1445 views