नगर निगम छिंदवाड़ा में कई वार्ड में आ रहा है दूषित पानी पीने को मजबूर रहवासी
छिंदवाड़ा नगर पालिका के कई वार्डों में दूषित पानी का मामला मिला है आपको बताते चले नगर निगम छिंदवाड़ा में 48 वार्डन को सम्मिलित करके नगर निगम का दर्जा मिला है फिर भी कई ग्रामीण को शहरी नगर निगम में शामिल कर लिया गया है यहां पर कई दूषित पानी की सप्लाई से नगर वासी ग्रामीण वासी परेशान है प्रशासन एवं जलपूर्ति विभाग छिंदवाड़ा और नगर निगम कमिश्नर ने संज्ञान लिया शहर के जोन कार्यालय में पानी की क्वालिटी और गुणवत्ता को जांच के लिए एजेंसी नियुक्त किया है
जो जल की गुणवत्ता एवं उसकी डेंसिटी बताएगी और रिपोर्ट उपभोक्ता को देगी ।
जनसुनवाई में भी यह मुद्दा जोरो से उठा ।