गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा है : पुष्पेन्द्र शर्मा
अलीगढ़। मान्यता है कि गौ माता में सभी देवी देवताओं का निवास होता है । गाय की सेवा करना पुण्य का कार्य है ।
इसी क्रम में रॉयल ग्रुप ऑफ़ अलीगढ़ के सदस्य सासनी गेट स्थित श्री राधा रमण गौशाला में गौ सेवा करने जाते है। सदस्य पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा कि गायो को चारा खिलाकर , पानी पिलाकर , गौ सेवा करके आनंद की अनुभूति होती है और यहाँ के वातावरण में समय व्यतीत करना अच्छा लगता है ग्रुप के सदस्य गायो के लिए हर चारा , सब्जी , आदि लाते है ग्रुप के अन्य सदस्य संदीप सक्सेना , अनुज वर्मा , प्रशांत आदि मौजूद रहे।