बजरंग दल पट्टी अध्यक्ष आदित्य सिंह का सरहनीय कार्य
गौ वंश का इलाज करवाया गया
पट्टी चांदा रोड पर स्थित उपाध्यायपुर स्थित चौराहे पर एक गौवंश को पिकअप डाला वाले ने मारी टक्कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पहुच कर कराया इलाज . गौवंश में काफ़ी सुधार देखने को मिला.
बजरंग दल पट्टी के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है। गायों का संरक्षण करना केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारा धर्म और कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं किसी बेसहारा या जख्मी पशु की सूचना मिलती है, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर संभव मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
गाय के उपचार की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पशु चिकित्सक की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना था कि इस तरह की संवेदनशील और सेवाभावी पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। घटना के बाद क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भूमिका की व्यापक प्रशंसा हो रही है।