
2 लाख 80 हजार के डोडाचूरा व कार-बाइक सहित,तीन तस्कर गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो 640 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जोधा, रठाजना थाना टीम और जिला स्पेशल टीम डीएसटी ने की।
घटना 27 जनवरी 2025 की है। रंठाजना थानाधिकारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम साकरिया से चनियाखेड़ी जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान साकरिया की तरफ से एक बाइक और उसके पीछे एक कार आती हुई दिखाई दी।
पुलिस टीम ने वाहनों को रूकने का इशारा किया, तो कार चालक ने गाड़ी को वापस घुमाने की कोशिश की। डीएसटी प्रभारी ने कार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार चालक ने वाहन को तेज गति से पीछे ले जाकर आगे बढ़ते हुए डीएसटी के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए।
टक्कर के बाद पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें 18 किलो 640 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मौके से बाइक सवार आसिफ पुत्र हबीब अजमेरी निवासी गादोला, थाना रंठाजना और पर पीछे बैठे फैजान पुत्र दादू अजमेरी निवासी गादोला, थाना रंठाजना, वहीं कार से लक्ष्मण पुत्र भीमा मीणा निवासी मोटीखेड़ी, थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया।