"इतिहास में राजा की मौत लिखी जाती है अंगरक्षकों की शहादत अक्सर गायब रहती है।"
मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कांस्टेबल विदिप जाधव अजित पवार के PSO थे
विदीप जाधव एक ऐसा सिपाही था जिसकी ड्यूटी कभी घड़ी नहीं देखती थी
अजित पवार को अपने अंगरक्षक पर पूरा भरोसा था। राजनीतिक कैंपेन के समय घर का बना खाना तक खिलाते थे।
अजित पवार की ड्यूटी में तैनात विदिप जाधव प्लेन क्रैश में शहीद हो गए।
इतिहास में राजा की मौत लिखी जाती है अंगरक्षकों की शहादत अक्सर गायब रहती है।
मीडिया सिर्फ़ अजित पवार पर ख़बर चला रहा है।
लेकिन एक सिपाही का घर उजड़ गया ये दर्द भी दिखाया जाना चाहिए
हम सोशल मीडिया पर हर वर्दीधारी की क़ुर्बानी को आवाज़ देंगे। सलाम विदिप जाधव 💐
सुशात कुमार खाँ
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कार्यकारी सदस्य सह सोशल मीडिया'कार्यकर्ता