logo

अक्षर साथियों का सत्यापन जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें

कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार में बीआरसी अजय कुमार झा के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में असाक्षरों का शत प्रतिशत चिह्नांकन कर तीन दिवस में एनएलपी एप पर ऑनलाइन दर्ज कराना सुनिश्चित करें। असाक्षरों की संख्या के मान से अक्षर साथियों का नामांकन कर, पेंडिंग अक्षर साथियों का सत्यापन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा सामाजिक चेतना केंद्रों की लक्ष्यानुसार मॉनिटरिंग कर एनएलपी एप पर दर्ज करें, साथ ही निरीक्षण के दौरान सामाजिक चेतना केंद्र पर साक्षरता पंजी की उपलब्धता के साथ उसका अद्यतन आवश्यक रूप से करें, साथ ही सामाजिक चेतना केंद्र पर उल्लास अक्षर पोथी की उपलब्धता के साथ, सामाजिक चेतना केंद्र पर अक्षय साथी का नाम, केंद्र के संचालन का समय एवं संचालन का स्थान और सामाजिक चेतना केंद्र के नाम का फ्लेक्स बैनर भी लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार संकुल स्तर पर भी संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी की उपस्थिति में प्रत्येक माह के प्रथम एवं द्वितीय शनिवार को संकुल सहसमन्वयक, जन शिक्षक, ग्राम प्रभारी और अक्षर साथियों की उपस्थिति में, कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वीसी आयोजित कर, सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी देवरीकला अजय कुस्तबार, हाईस्कूल प्राचार्य मसेरन जितेंद्र दोहरे आदि मौजूद रहे।

Aima media jhalawar








5
751 views