logo

नागरिक सुरक्षा के सहायक उप नियंत्रक (वरिष्ठ वेतनमान) के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

गाजियाबाद। कवि नगर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के जानकी सभागार में सहायक उप नियंत्रक (वरिष्ठ वेतनमान) गुलाम नबी जी के स्थानांतरण पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस खुशी के अवसर पर उनका परिवार एवं रिश्तेदार भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री गुलाब नबी जी के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन किया तथा अपने मधुर व्यवहार एवं अनुशासित कार्यशैली से सभी का विश्वास जीता। उनके कार्यकाल में गाजियाबाद को 12 अवार्ड प्राप्त हुए, उनके मार्गदर्शन में विभागीय कार्यों में पारदर्शिता एवं कार्यकुशलता में वृद्धि हुई।
घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक सच्चे मार्गदर्शक के साथ-साथ एक अच्छे अभिभावक के रूप में भी कार्य किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। गाजियाबाद सिविल डिफेंस की उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक अलग पहचान है।
भावभीनी विदाई के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं नए कार्यस्थल पर सफल कार्यकाल की कामना की। अपने संबोधन में श्री गुलाम नबी जी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में बिताया गया समय उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।
समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ तथा सभी ने उन्हें नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्री संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर श्री अरुण कुमार दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित, हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश गोयल, गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार एवं डॉक्टर चरण सिंह गुलाम नबी जी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन टाउन हॉल डिवीजन के डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक उप नियंत्रक नेम सिंह, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, स्टॉप ऑफिसर टू चीफ बर्डन राजेंद्र कुमार शर्मा, डिवीजनल वार्डन रिजर्व हर्ष वर्मा डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल, सुधीर कुमार, ए के ठाकुर, डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल, रवि कुमार, स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी रमन सक्सेना, घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा, तुषार शर्मा, डॉ मृगांक, शशिकांत भारद्वाज, राकेश गोसाई, पोस्ट वार्डन रिजर्व अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजन गुप्ता, संजय खन्ना के अतिरिक्त अनेकों वार्डन एवं गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

22
1441 views