logo

आगरा में स्वच्छ भारत यात्रा के माध्यम से कचरा प्रबंधन को लेकर जन-जागरूकता, तेलंगाना से आया स्वच्छता का रथ

आगरा। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से देशभर में आयोजित की जा रही स्वच्छ भारत यात्रा के अंतर्गत तेलंगाना से प्रारंभ हुई यह राष्ट्रीय यात्रा 11 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक विभिन्न शहरों में जन-जागरूकता फैलाते हुए आगरा पहुँची। इस यात्रा का उद्देश्य नागरिकों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक प्रदूषण में कमी तथा सर्कुलर इकोनॉमी के प्रति जागरूक करना है। आगरा प्रवास के दौरान स्वच्छ भारत यात्रा टीम द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में स्रोत पर कचरा पृथक्करण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग में कमी तथा स्वच्छ परिवेश हेतु सामूहिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया। इन गतिविधियों में छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों, स्वच्छ भारत स्वयंसेवकों एवं नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस अवसर पर राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आगरा द्वारा इस यात्रा का आगरा में स्वागत किया। उन्होंने स्वच्छ भारत यात्रा दल को बधाई दी। स्वच्छ भारत यात्रा के अंतर्गत 28 जनवरी 2026 को आगरा के बाईंपुर स्थित वन प्रशिक्षण केंद्र में बहुउद्देश्यीय कचरा प्रबंधन वाहन का आगमन हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक वन कर्मियों द्वारा इस मल्टी पर्पज़ व्हीकल का अवलोकन किया गया तथा इसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा “सस्टेनेबिलिटी ऑन व्हील्स”, जो भारत की पहली मोबाइल कचरा प्रसंस्करण इकाई है। इस वाहन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित कचरे का प्रत्यक्ष एवं त्वरित प्रसंस्करण प्रदर्शित किया गया, जिसमें शामिल थे—
गीले कचरे से कम्पोस्ट निर्माण
सूखे पुनर्चक्रण योग्य कचरे की बेलिंग
थर्माकोल लंप निर्माण सैनिटरी पैड का इन्सिनरेशन हार्ड प्लास्टिक का श्रेडिंग आगरा में आयोजित स्वच्छता अभियानों के दौरान एकत्रित समस्त प्लास्टिक कचरे का स्थल पर ही प्रसंस्करण किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मोबाइल एवं विकेन्द्रीकृत कचरा प्रबंधन समाधान लैंडफिल पर निर्भरता कम करने में अत्यंत प्रभावी हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में DFO (ट्रेनिंग) श्री अभिषेक अजीत इनामदार द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर साइक्लिंग एवं अन्य क्षेत्रों में विश्व रिकॉर्ड धारक श्री प्रमोद कुमार कटारा, DPO नमामि गंगे श्री शुभम सक्सेना, संस्कृति यूथ फाउंडेशन से शांतनु एवं वैशाली, प्रशिक्षण केंद्र से मुकेश कुमार यादव, दिनेश कुमार पांडेय एवं रामपाल जी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत यात्रा को प्लास्टइंडिया, तेलंगाना सरकार एवं भारत सरकार का सहयोग प्राप्त है, जबकि इस यात्रा को स्विचेको (Switcheko) द्वारा संचालित किया जा रहा है।

8
1083 views