logo

सीसीटीएनएस रैंकिंग में हापुड़ नंबर-1, बुलंदशहर टॉप-10 में शामिल मेरठ परिक्षेत्र का प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन


हापुड़/मेरठ। (विकास त्यागी)
मुख्यालय पुलिस तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी दिसंबर 2025 की सीसीटीएनएस रैंकिंग में मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। रैंकिंग में जनपद हापुड़ ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि बुलंदशहर को 9वां स्थान मिला है। दोनों जनपदों का नाम प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में शामिल हुआ है।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीएनएस रैंकिंग के लिए कुल 16 पैरामीटर्स निर्धारित किए गए थे, जिनमें डेटा सिंक्रोनाइजेशन, अपराध विश्लेषण पोर्टल, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, गिरफ्तार अभियुक्तों एवं गुमशुदा व्यक्तियों की फीडिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
डीआईजी मेरठ ने बताया कि गत माह परिक्षेत्र के सभी जनपदों की सीसीटीएनएस की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। हापुड़ एवं बुलंदशहर की पुलिस टीमों ने तकनीकी मानकों पर बेहतरीन कार्य करते हुए प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर डीआईजी मेरठ ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर की सराहना करते हुए दोनों जनपदों की टीमों को बधाई दी। साथ ही परिक्षेत्र के अन्य जनपदों को भी मुख्यालय द्वारा निर्धारित सभी पैरामीटर्स पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने एवं भविष्य में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीसीटीएनएस रैंकिंग में यह सफलता मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस की तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और कार्यकुशलता को दर्शाती है।

7
867 views