logo

सिंगर गुरबख्श शॉकी के नए सिंगल ट्रैक की शूटिंग पूरी हो गई है।

सिंगर गुरबख्श शॉकी के नए सिंगल ट्रैक की शूटिंग पूरी हो गई है।

लहरागागा, 28 जनवरी (सुरेश जवाहरवाला 90233-63132)पंजाबी म्यूज़िक की दुनिया के मशहूर सिंगर गुरबख्श शॉकी एक बार फिर नए सिंगल ट्रैक के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। पिछले चार दशकों से पंजाबी कल्चर की सेवा कर रहे गुरबख्श शॉकी के इस नए गाने का म्यूज़िक म्यूज़िशियन लाल कमल ने तैयार किया है।
इस गाने के बोल लिरिसिस्ट लाखा सुरपुरिया ने लिखे हैं, जबकि वीडियो गग्गी सिंह की गाइडेंस में तैयार किया गया है। नए सिंगल ट्रैक की शूटिंग सोशल एक्टिविस्ट प्रेसिडेंट छज्जू सिंह कलवंजारा की हवेली और दूसरी खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई। प्रेसिडेंट छज्जू सिंह कलवंजारा और उनके परिवार ने गाने की तैयारी में पूरा सपोर्ट दिया। इस समय, ऊपर बताए गए लोगों के अलावा, मंजीत शर्मा JE, पत्रकार अशोक मस्ती, गुरप्यार कलवंजारा, राम जवाहर वाला, गुरमेल गिल, गायक जगदीश दासका, भूपेश मस्ती, राकेश गर्ग और अन्य भी मौजूद थे।

3
744 views