मुख्यमंत्री ने शिक्षक संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सहभागिता कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित "अभिनंदन समारोह" में सहभागिता कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कैलेंडर और पुस्तिका "हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ" का विमोचन किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री Uday Pratap Singh एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh #Bhopal