logo

खोंगापानी के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया।

नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ पुरानी लेदरी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

(छत्तीसगढ़) जिला: एम.सी.बी. 27 जनवरी 2026
“नशा मुक्त भारत के लिए युवा”
थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा तथा विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति खोंगापानी के अध्यक्ष संतोष कुमार राय के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी वियार, विकास दीवान, विमल जैन, राकेश मंडल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी की प्राचार्य श्रीमती सुषमा टोप्पो, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती मधु कश्यप, शैक्षिक समन्वयक नई लेदरी डॉ अमूल्य चंद्र झा, शैक्षिक समन्वयक खोंगापानी गुरु प्रसाद चौधरी, प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला खोंगापानी राम साहू, व्याख्याता हाई स्कूल नई लेदरी कलीराम श्रीवास, शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह राणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के संस्कार विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिविर की सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता कर समाज को सकारात्मक दिशा देने का आह्वान किया।
सात दिवसीय इस विशेष शिविर के दौरान नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता, श्रमदान तथा सामुदायिक सेवा से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया गया।

11
133 views