logo

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, यात्री वाहनों के लिए नया रूट निर्धारण

परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें स्टैंड संवेदक, यात्री वाहन चालकों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि यात्री वाहनों के अव्यवस्थित परिचालन और चौक-चौराहों और सड़कों पर वाहन रोक कर यात्री बैठाने के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. क्योंकि इस परिस्थिति में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और पैदल राहगीर को भी परेशानी उठानी पड़ती है. घंटों विचार-विमर्श के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया. जिसमें यात्री वाहनों के शहर में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग का निर्धारण किया गया. ताकि जाम की समस्या से शहर को निजात मिले और सुगम यातायात का लाभ जनता को मिल सके. बैठक में एमवीआई मो जमीर आलम, एनआईसी प्रशांत कुमार, यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, स्टैंड प्रतिनिधि निक्कु यादव सहित दर्जनों मैजिक, ई-रिक्शा, ऑटो चालक मौजूद थे.

17
240 views