पटना सहित छह जिलों में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
पटना सहित छह जिलों में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सिविल कोर्ट यह धमकी भरे संदेश कोर्ट को मेल के जरिए भेजे गया है. जिन कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है, उसमें मुंगेर जिला शामिल नहीं है. बावजूद कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सर्तकता बरते हुए कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. कोर्ट की सुरक्षा में अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जबकि कोर्ट में लगे डोर मेटल डिटेक्टर की जांच करायी गयी. जबकि सुरक्षा में लगाये गये पुलिस पदधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले संदिग्धों पर विशेष ध्यान देने और जरूरत महसूस होने पर तालाशी का निर्देश दिया गया है पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर कोर्ट को उड़ाने की कोई धमकी भरा मैसेज नहीं आया है. लेकिन अन्य दूसरों जिलों के कोर्ट को उड़ाने की धमकी के मद्देनजर मुंगेर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है