logo

उत्सव माइक्रो क्रेडिट कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर उनसे रुपये जमा कराए

खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कंपनी के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की लगाई गुहार हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंटिया बाजार स्थित किराए के मकान में संचालित एक उत्सव माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने लोन का प्रलोभन देकर दर्जनों उपभोक्ताओं के रुपये की ठगी कर फरार हो गया. इसे लेकर बुधवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने हंगामा किया और खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं कंपनी के संचालक कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया. दरियापुर मंदिर टोला निवासी सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी, नीरा, प्रेमलता, पूनम, नीतू देवी और कोड़ासी गांव की सुनीता देवी, रंजू देवी, गीता देवी, नासरीन, रोजिना, बीबी लाडली, किरण, विद्या, जनार्दन, जयकिशोर सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि उत्सव माइक्रो क्रेडिट कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर उनसे रुपये जमा कराए और कार्यालय में तालाबंदी कर फरार हो गये. उपभोक्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा एलईडी कूलर, मिक्सी सहित अन्य सामान देने के नाम पर लोन दिया गया. इसके एवज में सैकड़ों लोगों से 6 हजार से 30 हजार रुपये तक की राशि ली गई. पीड़ितों का कहना है कि 27 जनवरी को कंपनी के कर्मचारी दीपक कुमार, राकेश कुमार एवं कंपनी प्रबंधक गौरव कुमार ने आश्वासन दिया था कि शाम तक सभी के खातों में राशि भेज दी जाएगी. लेकिन निर्धारित समय पर जब खातों में रुपये नहीं आया तो कंपनी के कर्मियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया. लेकिन सभी कर्मी का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया और कार्यालय में भी ताला लगा पाया. जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कंपनी के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने कंपनी के कर्मियों पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

19
341 views