logo

#बेनीपुर बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत हाबीभौआड़ गांव निवासी कुंदन बाबा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।

#बेनीपुर
बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत हाबीभौआड़ गांव निवासी कुंदन बाबा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुंदन बाबा प्रत्येक माह 40 लीटर गंगाजल लेकर करीब 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं, जो अपने आप में आस्था और तपस्या का अद्भुत उदाहरण है।

इंटरव्यू के दौरान कुंदन बाबा ने बताया कि देवघर पहुंचने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सुविधा नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन में 40 लीटर जल लेकर पूजा-पाठ की लाइन में 5–6 घंटे खड़ा रहना बेहद कठिन हो जाता है, फिर भी उन्हें कोई विशेष सहयोग नहीं दिया गया।

कुंदन बाबा ने प्रशासन से मांग की है कि उनके जैसे संकल्पित व तपस्वी बमों को पूजा के दौरान उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे श्रद्धापूर्वक सिद्ध बाबा की पूजा कर सकें।

8
244 views