logo

#कामेश्वर धार्मिक न्यास के #ट्रस्टी के रूप में आदरणीय युवराज कुमार राजेश्वर सिंह जी एवं आदरणीय युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह जी ने संभाला पदभार।

#कामेश्वर धार्मिक न्यास के #ट्रस्टी के रूप में आदरणीय युवराज कुमार राजेश्वर सिंह जी एवं आदरणीय युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह जी ने संभाला पदभार। सन् #1949 में तत्कालीन मिथिला नरेश महाराजाधीराज डॉ सर #कामेश्वर सिंह द्वारा स्थापित ऐतिहासिक संस्था कामेश्वर धार्मिक न्यास (के० आर० टी०) की बागड़ोर 26 जनवरी 2026 को 77वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दोनों कुमार ने अपने हाथों में ली। मिथिला की धार्मिक,आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को नित नवीन आयाम प्रदान किए जाने के उद्देश्य से महाराजाधीराज डॉ सर कामेश्वर सिंह द्वारा स्थापित इस कामेश्वर धार्मिक न्यास (के० आर० टी०) के अधीन #108 #मंदिर है जिनमे कुछ मंदिर वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में एवं बांग्लादेश के ढाका में अवस्थित है। Raj Darbhanga के उत्तराधिकारी युवराज द्वय ने विधिवत ट्रस्टी का पद भार ग्रहण करने से पूर्व माधवेश्वर परिसर स्थित माँ रमेश्वरी श्यामा, माँ लक्ष्मीश्वरी तारा, माँ अन्नपूर्णा, माँ रूद्रेश्वरी काली, माँ कामेश्वरी श्यामा, बाबा माधवेश्वर महादेव के चरणों में शीश नवा कर अपने दादी महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा की समाधि पर जाकर उस पुण्या आत्मा को नमन किया। उसके पश्चात रामबाग परिसर में अवस्थित अपनी #कुलदेवी माँ #कंकाली के मंदिर में जाकर उन्हें प्रणाम कर अपने #गोसाउन/घर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही मीडिया से बात हुए दोनों युवराज कुमारों ने कहा की राज दरभंगा द्वारा स्थापित मंदिरों तथा धार्मिक संपत्तियों का जिस प्रकार माधवेश्वर परिसर स्थित माँ लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर का जिन्धोद्धार किया गया है, उसी प्रकार अन्य मंदिरों का जिन्धोद्धार एवं निर्माण कराया जाएगा। साथ ही धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन के मानचित्र पर दरभंगा राज के स्थलों को विकसित किया जाएगा। अभिलेखीय तथा पुरातात्विक दृष्टि से इन मंदिरों का संरक्षण पहली प्राथमिकता होगी।

8
198 views