logo

आज जनपद शिक्षा केंद्र बडौद और विकाखंड अंतर्गत समस्त शालाओं में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया

आज जनपद शिक्षा केंद्र बडौद और विकाखंड अंतर्गत समस्त शालाओं में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा विकासखण्ड स्तरीय सदी अधिकारी देश भक्ति गानों पर थिरकते नजर आए और अपने अंदर की देश के प्रति देश भक्ति भावना को जाग्रत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मोहम्मद परवेज खान ने की।साथ ही विकासकों अकादमिक समन्वयक श्री कालूराम गवली ,संतोष ठाकुर रणजीत पहाड़िया ओम प्रकाश जांगड़े एम आर सी श्री दुलीचंद मालवीय, श्री वाघेला जी जन शिक्षक साथी श्री देवेश दुबे,मनीष परमार,प्रताप सिंह,अशोक शर्मा,मोहन दसलानिया,मुकेश शर्मा,पवन भावसार,राधेश्याम राठौर,सज्जन सिंह गुर्जर,देवेंद्र मालवीय गगन ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला कि आज 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस क्यों मनाते है। आज के ही दिन हमारा संविधान पूरे भारत में लागू किया गया था और हमारा भारत गणतंत्र बना था। हमारे देश की आत्मा हमारा संविधान को कहा जाता है कार्यक्रम के अंत में आभार संतोष ठाकुर ने माना। कार्यक्रम का संचालन विष्णु परिहार ने किया इसी प्रकार विकासकों की सभी शालाओं आकड़ी वराह,दुर्गपुरा ,बापचा में बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

6
610 views