logo

आज तमाड़ क्षेत्र के खेदवाडीह, प्रेमनगर में आयोजित वीर शहीद निर्मल महतो मेला में शामिल हुआ. एक अविस्मरणीय उत्साह देखने को मिला.

आज तमाड़ क्षेत्र के खेदवाडीह, प्रेमनगर में आयोजित वीर शहीद निर्मल महतो मेला में शामिल हुआ. एक अविस्मरणीय उत्साह देखने को मिला.
इतनी भीड़ लेकिन अनुशासित और संयमित. हमारे पूर्वजों की शहादत ने एक ऐसे झारखंड के निर्माण का सपना देखा था जहाँ झारखंड की माँ, माटी का सम्मान हो.
आज आपकी इस उत्साहित भीड़ उस सपने की याद दिलाती है. किसी भी समाज के लिए संस्कृति उसकी मूल पहचान होती है. साथ ही पहचान को संरक्षित और संवर्धित करती है हमारी संस्कृति.
संस्कृति एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की होती है. इस मेला के आयोजन को सफल बनाने में सभी साथियों का आभार की अपने मुझे इस सुनहरे पल का गवाह बनने का अवसर दिया. सभी उपस्थित लोगो को शुभकामना, जोहार...
🙏🙏🙏
#JLKM #viralchallange #JBKSS #viralphotochallange #tigerjairammahto #RepublicDay

0
78 views