logo

UGC अधिनियम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करो!

UGC अधिनियम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करो!
UGC अधिनियम शिक्षा व्यवस्था को केंद्रीकृत कर छात्रों, शिक्षकों और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर सीधा हमला है। यह अधिनियम न तो छात्रों के हित में है और न ही देश की लोकतांत्रिक शिक्षा व्यवस्था के अनुकूल।
आज ज़रूरत है कि हम सब मिलकर इस अन्यायपूर्ण अधिनियम का विरोध करें और शिक्षा को बाज़ार नहीं, अधिकार बनाए रखें। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ डिग्री नहीं, बल्कि सोचने-समझने की आज़ादी है — जिसे कोई भी अधिनियम कुचल नहीं सकता।
✊ यूजीसी अधिनियम वापस लो!
✊ शिक्षा बचाओ, भविष्य बचाओ!
— संदीप कुमार
📞 9554548934

0
0 views