logo

ग्राम पंचायत बड़ेर स्कूल के पास साइकिल स्टैंड की झूठी शिकायत का खंडन।

अलवर (मालाखेड़ा) ग्राम पंचायत बड़ेर के प्रशासक विष्णु कुमार शर्मा एवं भूतपूर्व सरपंच हेमलता कंवर का पति दिलीप सिंह, सरपंच चुनाव में वोट बैंक बनाने के कारण आपसी मनमुटाव की भावना के कारण कुछ लोगों के साथ मिलकर एसडीम मालाखेड़ा को झूठी शिकायत दर्ज की है दूसरा पक्ष ने झूठी शिकायत का खंडन किया है दूसरा पक्ष ने बताया कि 20 वर्षों से जमीन पर कब्जा है यहां पर कोई साइकिल स्टैंड कभी नहीं बना है दूसरा पक्ष में सीसीटीवी का हवाला देते हुए बताया है कि 2016 से सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसका रिकॉर्ड दूसरा पक्ष पेश करने को तत्पर है, दूसरा पक्ष ने बताया कि पूर्व सरपंच के पति दिलीप सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है पानी का बहाव को रोक दिया है डंडा करके अतिक्रमण कर रखा है रास्ता आर पार था और उसका मकान भी गैर भूमि में बना हुआ है विष्णु कुमार सरपंच के परिवार के लोगों ने पंचायत की पानी की टंकी के पास अवैध कब्जा कर रखा है जिससे दूषित पानी पी रहे हैं और प्रशासक विष्णु कुमार ने पंचायत की दुकानों के पीछे रास्ते पर भी कब्जा करवा रखा है। दूसरा पक्ष भी शिकायत दर्ज करेंगे

1
3148 views