logo

साइबर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुरादाबाद न्यूज
दिनांक 27.01.2026 को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन द्वारा साइबर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में पंचायत भवन में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों से संबंधित विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी, उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर उपस्थित श्रोतागण को जागरूक किया गया। साथ ही सभी उपस्थित जनों से अपील की गई कि वे साइबर अपराध से संबंधित जानकारी अपने परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों तक भी पहुँचाएँ, ताकि आमजन साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें।
आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह

1
0 views