logo

हैवलॉक चर्च में मनाया गणतंत्र दिवस देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा चर्च

सोमवार को आगरा कैंट स्थित है हैवलॉक चर्च झंडा फहराया गया चर्च के फादर अर्पण ने झंडा फहराया तथा देश भक्ति के भी गीत गए गए चर्च के फादर अर्पण जैकब आजादी के बारे में बताया लोगों ने अपने-अपने विचार रखें चर्च कमेटी के लोगों ने चाय नाश्ते का भी इंतजाम किया गया इस अवसर पर चर्च की महिलाओं उपस्थिति रही बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर डांस किया तथा अपने देश के बारे में लोगों को बताया और अपने देश की शांति और एकता के लिए फादर अर्पण जब ने प्रार्थना की जो लोग उपस्थित रहे उनके नाम इस प्रकार से हैं नॉरिस लाल मोहित मासी दिनेश राज राजमेसी प्रवीण मिश्रा रिचर्ड हर्ष रिचर्ड डायल मीडिया प्रभारी जेकब लाल उपस्थित रहे

45
1251 views